डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन ने फर्जी कास्टिंग कॉल को लेकर जताई चिंता, कलाकारों से सतर्क रहने की अपील

डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन ने फर्जी कास्टिंग कॉल को लेकर जताई चिंता, कलाकारों से सतर्क रहने की अपील

प्रेषित समय :19:17:59 PM / Sun, Jul 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बॉलीवुड (व्हाट्सएप- 6367472963). मुंबई में सक्रिय टीवी प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन, जो 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे चर्चित धारावाहिकों के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में ऐसे मामलों पर चिंता जताई है जिनमें कुछ लोग खुद को उनकी कास्टिंग टीम का सदस्य बताकर कलाकारों से संपर्क कर रहे हैं.

प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया है कि वे किसी भी प्रकार की कास्टिंग प्रक्रिया के लिए न तो किसी बाहरी एजेंट को अधिकृत करते हैं, न ही किसी प्रकार के शुल्क की मांग करते हैं. समस्त चयन प्रक्रिया उनकी आधिकारिक टीम द्वारा आंतरिक रूप से संचालित की जाती है.

हाल ही में कुछ कलाकारों को व्हाट्सएप के ज़रिए ऐसे संदेश प्राप्त हुए हैं, जिनमें उन्हें बड़े टीवी शोज़ में भूमिकाएँ देने का झांसा दिया गया. इन संदेशों में भेजने वाले ने खुद को ‘पियूष’ नाम से परिचित कराया और खुद को प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा बताया. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दो महिलाओं और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर सक्रिय है और "समांतर लीड" अथवा "निरंतर किरदार" जैसे लुभावने प्रस्ताव देकर संपर्क करता है.

ऐसे मामलों में यह भी देखा गया है कि संबंधित व्यक्ति ने उद्योग से जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियों की प्रोफाइल तस्वीरों और सोशल मीडिया सामग्री का इस्तेमाल कर यह आभास देने की कोशिश की कि वह किसी प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ा हुआ है.

इसके बाद कलाकारों से व्यक्तिगत दस्तावेज़ माँगे जाते हैं, और कभी-कभी फर्जी अनुबंध तैयार करने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की अग्रिम राशि या शुल्क की मांग भी की जाती है.

इस प्रकार की गतिविधियों को लेकर प्रोडक्शन हाउस ने कलाकारों को आगाह किया है कि वे किसी भी असत्यापित संपर्क पर भरोसा न करें और किसी भी आर्थिक या व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से पूर्व उसकी वैधता की पूरी तरह पुष्टि करें.

यदि कोई व्यक्ति ऐसे किसी झांसे का शिकार हो चुका हो, तो उसे यह मामला संबंधित संगठन, जैसे कि CINTAA (यदि सदस्य हैं) के संज्ञान में लाना चाहिए.

मनोरंजन जगत में बढ़ती संभावनाओं के बीच इस प्रकार के प्रलोभन से बचने के लिए कलाकारों को जागरूक और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-