चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 4900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, हाईवे, पोर्ट, रेलवे व पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट शामिल है.
इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत सरकार का मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफेक्चरिंग पर बहुत जोर है. लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है. आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में स्वदेशी हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई. भारत में बने हथियार आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं. मेरा सौभाग्य है कि 4 दिनों की विदेश यात्रा के बाद मुझे भगवान श्री राम की इस पावन धरती पर आने का मौका मिला. मेरी इस यात्रा के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर समझौता हुआ.
यह भारत पर दुनिया के बढ़ते विश्वास और भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है. पीएम मोदी ब्रिटेन व मालदीव दौरा खत्म करने के बाद दो दिनों के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं. दौरे के पहले दिन मोदी तूतीकोरिन में राज्य की पारंपरिक वेशभूषा शर्ट-धोती पहनकर पहुंचे थे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कार्यक्रम में नहीं पहुंचें. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में बताया कि वे अस्पताल में हैं. उनकी जगह तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु प्रधानमंत्री से मिलेंगे. इससे पहले 6 अप्रैल को रामेश्वरम में भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में स्टालिन नहीं आए थे.
तमिलनाडु में पीएम मोदी के भाषण के अह्म बिन्दु-
हमने 2024 में तमिलनाडु को विकास के रास्ते पर ले जाने का मिशन शुरू किया था. तमिलनाडु उसका साक्षी बन रहा है. पिछले साल फरवरी में मैंने पोर्ट का शिलान्यास किया था. उस समय सैकड़ों करोड़ का इनॉगरेशन किया था. आज एक बार फिर 4800 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. इसमें एयरपोर्टए रेलवेए हाईवे और पावर हाउस से जुड़े प्रोजेक्ट हैं.
-तमिलनाडु की धरती ने सदियों से समृद्ध और सशक्त भारत के लिए योगदान दिया है. इसी धरती पर बाबू चिदंबरम ने अंग्रेजों के समय पहला स्वदेशी पानी का जहाज चलाकर स्वावलंबन को बल दिया था. सुब्रह्मण्यम भारती जैसे महान कवि का जन्म भी यही हुआ. उनका जितना संबंध तमिलनाडु से थाए उतना ही मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से भी था.
-काशी-तमिल संगम से हम संस्कृति का विकास कर रहे हैं. यहां के मोती एक समय पूरी दुनिया में भारत की इकोनॉमी का सिंबल हुआ करते थे. आज हम यहां अपने प्रयासों से विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है. यह विकास की राह खोलेगा. आज भारत की ग्रोथ में दुनिया अपनी ग्रोथ देख रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

