ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग

ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग

प्रेषित समय :18:20:08 PM / Tue, Jul 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी ने आज अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि फिल्म का पहला गाना आवन जावन है, जो एक ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.

अयान ने यह भी खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र के ब्लॉकबस्टर गाने केसरिया की टीम एक बार फिर आवन जावन के लिए साथ आ रही है. इंस्टा पर अयान ने लिखा, "प्रीतम दादा. अमिताभ (भट्टाचार्य). अरिजीत (सिंह). ऋतिक और कियारा की खूबसूरत एनर्जी जब वे पहली बार स्क्रीन पर साथ आए.

ग्रूवी और रोमांटिक आवन जावन इटली शूट के दौरान यह हमारा साउंडट्रैक था, और इसे बनाना वॉर 2 की सबसे खुशी भरी यादों में से एक रहा हमारे लिए. इस हफ्ते सभी को यह सुनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.”

वॉर 2 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-