पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर की इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी नगर निगम पार्षद अनवर कादरी की बेटी को दिल्ली से पकड़ा है. खबर है कि वह पिता अनवर कादरी के फरार होने के बाद उसके संपर्क में थी. आयशा को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर पुलिस को 3 अगस्त तक का रिमांड मिला है. पुलिस अब आयशा से पूछताछ करेगी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आयशा अपने पिता अनवर कादरी के साथ दिल्ली में थी. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने दबिश तो अनवर कादरी फरार हो गया. जबकि आयशा पुलिस के हत्थे चढ़ गई. कुछ दिन पहले ही लव जिहाद मामले में फंडिंग करने को लेकर अनवर कादरी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. उसकी तलाश में उसके घर के साथ ही महाराष्ट्र के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी गई. लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद घर के कुछ सदस्य भी फरार हो गए. आयशा व अनवर की कॉल डिटेल एक साथ सामने आई थी. दोनों फर्जी सिम लेकर परिवार के लोगों से बात कर रहे थे.
14 साल पहले काटी एक साल की सजा-
2011 में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उसके भाई व एक अन्य आरोपी को जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने एक-एक साल के कारावास की सजा सुनाई थी. यह हमला 6 मई 2009 को इंदौर के आजाद नगर चौराहे के पास अनवर हुसैन पर किया गया था. अनवर हुसैन आरोपियों पर चल रहे एक अन्य मामले में गवाह था. पुलिस ने कादरी सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पिस्तौल, कट्टा, तलवार व चाकू बरामद किए गए थे.
उज्जैन में डकैती का केसए इसके बाद से डकैत नाम मिला-
अनवर कादरी पर 1996 में उज्जैन के महाकाल थाने में डकैती का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद उसे अनवर डकैत के नाम से पहचाना जाने लगा. अनवर ने इंदौर में भी मारपीटए घर में घुसकर धमकाने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया.
अनवर कांग्रेस से 3 बार व पत्नी दो बार पार्षद रह चुकी-
अनवर कांग्रेस से तीन बार पार्षद रह चुका है. उसकी पत्नी दो बार पार्षद रही है. प्रमोद टंडन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए अनवर को शहर कांग्रेस का महामंत्री भी नियुक्त किया गया था. उसने एक बार निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था.
अनवर ने पाकिस्तान बोला, समर्थकों ने जिंदाबाद के लगाए थे नारे, जाना पड़ा था जेल.
28 अप्रैल 2025 को अनवर ने इंदौर के वार्ड 58 स्थित बड़वाली चौकी पर पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया था. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही कादरी ने पाकिस्तान शब्द बोला, वहां मौजूद उसके कुछ समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगा दिए. इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएंए पुरुष व बच्चे शामिल थे. घटना के वीडियो को लेकर भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पर अनवर कादरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

