पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित विजय नगर में स्पा सेंटर रायल क्राउन में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करने वाली महिला के साथ बलात्कार किया गया है. इस आशय की शिकायत पीडि़त ने आज एसपी आफिस पहुंचकर की है. महिला ने एएसपी से मुलाकात कर स्पा सेंटर के अश्लील वीडियो व आडियो भी सौपे है. पीडि़ता की शिकायत पर एएसपी ने जांच के लिए विजयनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब की है.
नरसिंहपुर निवासी महिला उम्र 31 वर्ष ने एएसपी से लिखित शिकायत देते हुए बताया कि पति की मौत के बाद में कैंसर पीडि़त बेटे का इलाज कराने कुछ दिन पहले जबलपुर आई थी. इस दौरान पता चला कि विजयनगर के पास स्थित स्पा सेंटर रायल क्राउन में रिसेप्शनिस्ट की जॉब निकली है. वहां गई तो महिला को 8 हजार रुपए महीने में नौकरी दी गई. शुरू के एक-दो दिन तो ठीक था. उसके बाद मालिक ने जबरन कहना शुरू कर दिया कि तुम्हें भी मसाज सीखना होगा.
स्पा सेंटर का मालिक मसाज सीखने का कहते हुए अंदर ले गया. इसके बाद उसने जबरन गलत काम किया और जिस्मफरोशी में धकेल दिया. ऐसा उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया है. इतना ही नहीं दिल्ली से आए उसके दोस्तों के सामने भी मुझे परोसा गया. विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे नौकरी से निकाल दिया. मुझे अगर कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार स्पा सेंटर के मालिक आशुतोष पांडे होगा. एएसपी का कहना है कि महिला की शिकायत गंभीर है. जिसकी जांच विजयनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई है. जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है. एएसपी ने बताया कि महिला ने कुछ ऑडियो-वीडियो भी सौंपे है, जिसकी जांच कराई जा रही है.
पिता को दिखाई नहीं देता, बेटे को कैंसर है-
पीडि़ता ने बताया कि पति की मौत के बाद से घर के हालात बहुत बिगड़ गए थे. नरसिंहपुर में कुछ ऐसा काम नहीं थाए जिसे करते हुए परिवार का उदर पोषण कर पाए इसलिए जबलपुर आ गई. महिला का कहना है कि पिता को आंखों से दिखाई नहीं देता हैए और 6 साल के बेटे को कैंसर है. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जॉब कर रही थी. यहां पर उसका फायदा उठाया गया.

