मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 30 जुलाई को सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,482 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही, ये 24,855 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही. एलएंडटी, सनफार्मा और एनटीपीसी के शेयर्स 4.72 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयर्स 3.48 प्रतिशत तक गिरे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 ऊपर जबकि 29 नीचे बंद हुए. एनएसई के एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स में मामूली तेजी रही, जबकि, ऑटो, मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

