गांदरबल में हादसा: नदी में गिरी आईटीबीपी की बस, जवानों के हथियार गायब, सर्च ऑपरेशन जारी

गांदरबल में हादसा: नदी में गिरी आईटीबीपी की बस

प्रेषित समय :19:24:03 PM / Wed, Jul 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 30 जुलाई बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जाने वाली एक बस अनियंत्रित होकर सीधे सिंध नदी में जा गिरी. घटना के बाद बस में रखे कुछ हथियारों के गायब होने की खबर से सुरक्षा महकमे में खलबली मच गई है, जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और सेना ने नदी में एक बड़ा तलाशी अभियान छेड़ दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गांदरबल के कुल्लन पुल के पास हुआ. एक खाली बस, जो आईटीबीपी के जवानों को ले जाने के लिए निर्धारित थी, एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और फिसलकर सीधे सिंध नदी के तेज बहाव में समा गई. गांदरबल के एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में बस का ड्राइवर बाल-बाल बच गया और उसे मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सबसे बड़ी चिंता का विषय बस में रखे गए आईटीबीपी के जवानों के हथियारों का नदी में बह जाना है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल  गांदरबल और एसडीआरएफ सब कंपोनेंट गुंड की टीमों ने तुरंत संयुक्त रूप से खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया.

अधिकारियों ने बताया है कि अब तक चलाए गए सघन तलाशी अभियान में तीन हथियार बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि, अभी भी कुछ और हथियारों के नदी में होने की आशंका है, जिनकी तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है. गोताखोरों की टीमें नदी के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही हैं. फिलहाल, इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं ताकि गायब हुए सभी हथियारों को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-