पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोराबाजार (केन्ट) के सीएमएम गेट के पास मोटर साइकल से आए बदमाशों ने दूध कारोबारी को चाकू अड़ाकर 8800 रुपए लूट लिए. लूट की घटना से घबराए कारोबारी रिषी उर्फ भोला यादव ने गोराबाजार थाना पहुंचकर पुलिस को घटना क्रम की जानकारी दी. पुलिस ने रिषी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार पाटबाबा मंदिर के समीप पिगरी में रहने वाला रिषी उर्फ भोला यादव उम्र 29 वर्ष दूध बेचने का कारोबार करता है. रिषी दूध बांटकर रात को अपने घर जाने के लिए निकला. जब वह सीएमएम गेट के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान मोटर साइकल सवार तीन युवक पीछा करते हुए आए और चाकू अड़ाकर रोक लिया.
रिषी कुछ समझ पाता, इससे पहले बदमाशों ने रिषी के पेंट की जेब में हाथ डालकर 8 हजार 8सौ रुपए निकाले और धमकी देते हुए शिवपुरी की ओर भाग निकले. लूट की घटना से घबराए रिषी ने गोराबाजार थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस को पूछताछ में रिषी ने बताया कि रुपए छीनने वाले तीन लुटेरों में दो ठिगने क द के व एक लम्बे कद का था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

