छिंदवाड़ा. एमपी के सबसे चर्चित संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर 200 लोगों ने कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी से कहा कि नौजवानों भविष्य आपका है. भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटना चाहती है इससे सावधान रहें.
शुक्रवार को शिकारपुर निवास पर अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर कमलनाथ, नकुलनाथ समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बीजेपी के शासन में क्षेत्रीय विकास की अनदेखी
कांग्रेस में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में क्षेत्रीय विकास की अनदेखी और उपेक्षा के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया. इस मौके पर कमलनाथ और नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.
कमलनाथ बोले- अमरवाड़ा में घर-घर पहुंच रहा पानी
कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा अपने बुजुर्गों से पूछिए कि जब मैं अमरवाड़ा आया था तब यहां क्या था. तब तो तालाब तक नहीं था, और आज घर-घर पानी पहुंच रहा है. यह कांग्रेस की सोच और नीयत का परिणाम है. उन्होंने आगे कहा कांग्रेस ने कभी समाज को बांटने की राजनीति नहीं की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी आज सिर्फ बांटने का काम कर रही है. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. इस सामूहिक जॉइनिंग के दौरान अमरवाड़ा के आदिवासी नेता धीरेन्द्र शाह की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही.

