राहत : एलपीजी की कीमतों में भारी कमी, आज 1 अगस्त से लागू, ये हैं नई दरें

राहत : एलपीजी की कीमतों में भारी कमी, आज 1 अगस्त से लागू, ये हैं नई दरें

प्रेषित समय :11:15:43 AM / Fri, Aug 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हर नए महीने की शुरुआत के साथ आम आदमी के जीवन में कई सारे बदलाव आते हैं. सभी महंगे और सस्ते से जुड़े होते हैं. एलपीजी सिलेंडर के रेट भी हर महीने की पहली तारीख को जारी किए जाते हैं. 1 अगस्त का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. भारतीय तेल कंपनियों की ओर से लगातार पांचवे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी गई है. इस कटौती के बाद आम आदमी की जेब को थोड़ी राहत मिलेगी.

अब देश भर में 1 अगस्त 2025 से एलपीजी सिलेंडर के दाम बदल गए हैं. 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 33 से 34 रूपये सस्ता हो गया है. सबसे ज्यादा गिरावट चेन्नई में देखने को मिली है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम तो घट गए हैं लेकिन 14 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं आया है. चलिए अलग-अलग शहर में गैस सिलेंडर के रेट कितने हैं जान लेते हैं.

1 अगस्त से ये हैं एलपीजी के रेट

महानगरों में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती देखने को मिली है. दिल्ली में यह 35.5 रुपए घटने के बाद 1631.5 रुपए और मुंबई में 34 रुपए की गिरावट के बाद 1582.5 रुपए है. चेन्नई में इसकी कीमत 34.5 कम हुई है, जिसके बाद ये 1823.5 रुपए में मिल रहा है. कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 34.5 कम हो गई है जिसके बाद यह 1734.5 में मिल रहा है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम हो गई है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. 14 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 को 50 रुपए बढ़ाई गई थी. इसके बाद से अब तक कोई परिवर्तन नहीं आया है. दिल्ली में इसके रेट 853 रुपए, मुंबई में 852.50 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए और चेन्नई में 868.50 रुपए है.

जुलाई में भी आया था अंतर

हर महीने के पहले तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई ना कोई बदलाव जरूर आता है. जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 58.50 तक घटाई गई थी. अप्रैल से जुलाई तक का समय देखें तो एलपीजी की कीमतें 144 रुपए तक घटा दी गई है. कोलकाता में यह कीमत 144 रुपए, चेन्नई में 141.5 रुपए और मुंबई में 139 रुपए और कोलकाता में 141.5 तक कम हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-