मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची घायल हैं.
पुलिस ने बताया कि केथोली ग्राम पंचायत के हरिपुरा निवासी दीपक (36) आगरा में अपनी भतीजी काव्या का जन्मदिन मनाकर अपने परिवार के साथ गांव लौट रहे थे कि बेबर क्षेत्र में नगला ताल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में कार सवार दीपक, पत्नी पूजा,बेटी आशी और आर्या और दीपक की बहन सुजाता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दीपक की एक पुत्री आराध्या इस दुर्घटना में घायल है. इस दुर्घटना के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा. ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

