एमपी : नरसिंहपुर में दुखद घटना: स्कूल के बाद पिकनिक पर वाटरफाल गए 12वीं के 3 छात्र, तीनों के शव मिले

एमपी : नरसिंहपुर में दुखद घटना: स्कूल के बाद पिकनिक पर वाटरफाल गए 12वीं के 3 छात्र, तीनों के शव मिले

प्रेषित समय :12:03:52 PM / Sat, Aug 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बड़ा हादसा हो गया है, यहां तीन दोस्त हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में डूब गए. शुक्रवार 1 अगस्त की देर रात करीब 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. तीनों छात्रों के शव निकाल लिए गए. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए.

बताया जाता है कि तीनों छात्र स्कूल के बाद घूमने निकले थे. ये देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. तलाश करने पर हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग शुरू की और तीनों के शव पानी से निकाले गए.

छात्रों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है. तनमय संस्कार सिटी का रहने वाला था. अश्विन धुवघट और अक्षत गोकुल नगर के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, तनमय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था. अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-