पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित ग्राम भादावर बड़वारा में एक युवक ने स्वयं को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के हाथ में करंट का तार देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने युवक अजय को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्राम भादावर बड़वारा निवासी अजय सिंह उम्र 35 वर्ष मानसिंह बीमारी से पीडि़त रहा. उसे वाहनों की तेज आवाज बर्दाश्त नहीं होती थी. आज दोपहर के वक्त घर के सामने से गुजरी गाड़ी की तेज आवाज से अजय परेशान हो गया, वह अपने कमरे में गया, जहां पर उसने बिजली के नंगे तार पकड़ लिए, जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और उसकी मौत हो गई. अजय को कमरे में जाते देख कुछ देर बाद परिजन भी पहुंच गए, देखा तो अजय मृत हालत में पड़ा है, वहीं पर बिजली के तार खुले उसके हाथ में लिपटे रहे. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

