MP: जबलपुर में हाईकोर्ट की सुनवाई में कार में बैठकर ऑन लाइन जुड़ा अधिवक्ता, कोर्ट ने लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना

MP: जबलपुर में हाईकोर्ट की सुनवाई में कार में बैठकर ऑन लाइन जुड़ा अधिवक्ता

प्रेषित समय :14:53:19 PM / Sun, Aug 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच एक वकील कार में बैठकर वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़ गया. जिसपर कोर्ट ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए वकील पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही हिदायत दी है कि आगे से ऐसी गलती न दोहराई जाए.

भोपाल की एक निजी फर्म के साल 2020 में इनकम टैक्स के खिलाफ दायर याचिका से जुड़ा था. सुनवाई के दौरान वकील ने कार में बैठकर पूरी बहस की. इस पर जस्टिस अतुल श्रीधरन व जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डिवीजन बेंच ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि वकील का यह व्यवहार न्यायालय की गरिमा के खिलाफ है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा केवल उन्हीं वकीलों के लिए है, जो किसी कारणवश कोर्ट में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते. इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी कहीं से भी दलील पेश करे.

कोर्ट ने आदेश दिया कि यह 10000 रुपए की राशि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के खाते में जमा करवाई जाए. साथ ही कहा कि यह जुर्माना वापस नहीं किया जाएगा. कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अदालत की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. कुछ समय पहले गुजरात हाईकोर्ट में एक व्यक्ति टॉयलेट में बैठकर ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हुआ था. उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-