पंजाब : मान सरकार का बड़ा फैसला, खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लिनिक, वॉट्सऐप पर मिलेंगी रिपोर्ट

पंजाब : मान सरकार का बड़ा फैसला, खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लिनिक, वॉट्सऐप पर मिलेंगी रिपोर्ट

प्रेषित समय :14:42:55 PM / Mon, Aug 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी. उन्होंने घोषणा की कि पंजाब में जल्द ही 200 नए आम आदमी क्लिनिक खोले जाएंगे, जिससे राज्य में कुल क्लिनिकों की संख्या बढ़कर 1,081 हो जाएगी. 

यह ऐलान मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान किया, जहां उन्होंने आम आदमी क्लिनिक के लिए एक वॉट्सऐप चैटबॉट की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि ये क्लिनिक रोजाना लगभग 70,000 मरीजों का इलाज कर रहे हैं और यह तकनीकी पहल मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.
सीएम मान ने कहा कि अब प्रदेश के 881 आम आदमी क्लिनिक वॉट्सऐप चैटबॉट से जुड़ चुके हैं. इस चैटबॉट के जरिए मरीजों को डॉक्टर की पर्ची, टेस्ट रिपोर्ट, अगली अपॉइंटमेंट की जानकारी और स्वास्थ्य संबंधी सलाह सीधे वॉट्सऐप पर मिलेगी. इससे मरीजों को पर्ची संभालने या फाइल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वॉट्सऐप पर मिलेंगे हेल्थ अपेडट

उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और डायबिटीज-ब्लड प्रेशर से पीडि़त लोगों के लिए नियमित हेल्थ अपडेट्स भी वॉट्सऐप पर मिलेंगे. इससे मरीज कभी भी अपने डेटा को देख सकते हैं और जरूरत पडऩे पर डॉक्टर या परिवार के साथ रिपोर्ट शेयर कर सकते हैं. 

डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड 

सीएम भगवंत मान ने यह भी कहा कि सरकार अब हर मरीज का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड बनाएगी जिसमें उनकी बीमारी, इलाज और दवाओं का पूरा इतिहास होगा. यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और पारदर्शी बनाएगा. भगवंत मान ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार जल्द ही कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर और नवांशहर में चार नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने जा रही है ताकि राज्य को मेडिकल हब बनाया जा सके.

मुख्यमंत्री सेहत योजना

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर गठित की गई सड़क सुरक्षा फोर्स के कारण राज्य में सड़क हादसों में 48त्न की कमी आई है. यह फोर्स खासतौर पर प्रशिक्षित पुरुषों और महिलाओं से बनी है और 144 आधुनिक वाहनों से लैस है. ष्टरू ने दोहराया कि पंजाब सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को बिना खर्च के गुणवत्तापूर्ण इलाज देना है. उन्होंने बताया कि पंजाब ऐसा पहला राज्य है जहां मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत 10 ला रुपये  तक का मुफ्त इलाज हर परिवार को मिल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-