दिशोम गुरु के निधन पर झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक, मंगलवार को सभी स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद

दिशोम गुरु के निधन पर झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक

प्रेषित समय :20:48:04 PM / Mon, Aug 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र / रांची

झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज सुबह नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आज शाम साढ़े छह बजे रांची लाया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें आदिवासी समाज और झारखंड की जनता की छांव बताया और कहा कि “आज वह छांव हम सबको छोड़कर चली गई.”

दिशोम गुरु के निधन के बाद झारखंड सरकार ने 4 से 6 अगस्त, 2025 तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राज्य की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

राजकीय शोक के मद्देनज़र, 4 अगस्त (सोमवार) और 5 अगस्त (मंगलवार) को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
इसके अलावा, 5 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने यह जानकारी दी.
रांची के कई निजी स्कूलों ने भी मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है.

झारखंड को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. सरकार द्वारा घोषित राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की तैयारियाँ की जा रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-