पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह। खाद न मिलने से परेशान किसानों से आज जबलपुर-दमोह रोड के जबेरा व तेंदूखेड़ा में जाम लगाकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि खाद का स्टॉक होने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। जिन्होने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह समस्या समाप्त की जाएगी।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि खाद न मिलने से फसलें बर्बाद होने की कगार पर है। वे दो दिन पहले भी आए थे तो कहा गया कि सोमवार को खाद मिलेगी। आज सुबह 6 बजे के लगभग किसान खाद लेने के लिए पहुंचे तो भी नहीं दिया गया। जिससे गुस्साए किसानों ने तेंदूखेड़ा मुख्यमार्ग पर पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। कुछ देर बाद जबेरा में भी किसानों ने खाद न मिलने के कारण धरना दे दिया। खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने किसानों को आश्वासन दिया कि यदि खाद है तो उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। करीब डेढ़ घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद किसान माने और सड़क से जाम समाप्त हुआ। इसके बाद वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका।
एमपी : खाद न मिलने से भड़के किसान, जबलपुर-दमोह रोड पर लगाया जाम, किया प्रदर्शन..!
प्रेषित समय :15:27:13 PM / Mon, Aug 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




