जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थानान्तर्गत ग्राम सकरा में आज मंगलवार 5 अगस्त की तड़के 4 बजे के लगभग एक युवक ने किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. यह वारदात उस समय की गई जब किशोरी वॉशरूम के लिए घर के बाहर निकली, तभी आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
किशोरी की चीख सुनकर उसके माता-पिता और बहन जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी. आनन-फानन में परिवार वाले इलाज के लिए किशोरी को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी काफी समय से शादी का दबाव बना रहा था
बताया जाता है कि ग्राम सकरा की किशोरी पाटन के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी. वहीं 22 वर्ष का आरोपी राकेश कुमार प्राइवेट जॉब करता था. जानकारी के मुताबिक राकेश अक्सर छात्र से छेडख़ानी करता था और उस पर जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था. किशोरी ने कई बार राकेश से यह भी कहा था कि अगर वह उसे परेशान करना नहीं छोड़ता है तो वह पुलिस से शिकायत कर देगी. दो दिन पहले किशोरी जब गांव से स्कूल जा रही थी उस दौरान राकेश ने रास्ते में उसे रोका और फिर से शादी का दबाव बनाया. किशोरी ने हर बार की तरह इस बार भी उससे बात करने से मना कर दिया और स्कूल चली गई. राकेश ने किशोरी को धमकी दी थी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह जान से खत्म कर देगा.
आरोपी और किशोरी के बीच हुआ था विवाद
घटना के बाद से ग्राम सकरा में शोक पसरा हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका किशोरी के परिजनों की शिकायत पर राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि छेडख़ानी का विरोध करने पर किशोरी और राकेश के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. किशोरी के परिवार में उसकी छोटी बहन और माता-पिता है. पिता किसान हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




