संसद में विपक्ष का जमकर हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

संसद में विपक्ष का जमकर हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

प्रेषित समय :15:33:58 PM / Tue, Aug 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. संसद का मॉनसून सत्र जारी है. मंगलवार को सत्र का 12वां दिन है. अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित होती रही है. हालांकि बीच में दो दिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूर हुई. बाकी दिनों में एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा है. सोमवार को भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पहले दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. दो बजे जब सदन का कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. जबकि राज्यसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया गया. उसके बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक

इस बीच मंगलवार को संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित किया. संसद सत्र शुरू होने से पहले बैठक का आयोजन किया गया. संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में बीजेपी और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए. इस बैठक में सभी एनडीए सांसदों को मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था.

बता दें कि एनडीए संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हुई जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने जा रही है. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. ऐसे में माना जा रहा है कि नामांकन की अंतिम तिथि से पहले एनडीए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का चयन कर लेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-