7 साल बाद पीएम मोदी इसी माह चीन जाएंगे, गलवान घाटी सैन्य झड़प के बाद पहला दौरा

7 साल बाद पीएम मोदी इसी माह चीन जाएंगे, गलवान घाटी सैन्य झड़प के बाद पहला दौरा

प्रेषित समय :20:18:19 PM / Wed, Aug 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन का दौरा करेंगे. वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को एससीओ समिट में हिस्सा लेने पड़ोसी देश जाएंगे. साल 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय पीएम चीन जाएंगे.

इससे पहले वह अप्रैल 2018 में आखिरी बार चीन गए थे. यह पीएम मोदी का अपने 11 साल के कार्यकाल में छठा चीन दौरा है. चीन जाने से पहले पीएम जापान का दौरा करेंगे. वह भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने 30 अगस्त को जापान जाएंगे. जापान यात्रा से लौटते ही पीएम मोदी चीन की यात्रा पर निकल जाएंगे.

पिछले महीने विदेश मंत्री गए थे चीन

पिछले महीने ही भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी. इस दौरान ल संसाधन डेटा शेयर करने, व्यापार प्रतिबंधों, एलएसी पर तनाव कम करने और आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई थी. खबरों की मानें तो इसी मुलाकात ने मोदी की चीन यात्रा की नींव रखी थी.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की थी मुलाकात

विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, एससीओ के विदेश मंत्रियों के साथ आज सुबह मैंने बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. मैंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं. मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी. इस संबंध में मैं हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-