एमपी : जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी वेतन न मिलने से आक्रोशित, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले आर्थिक संकट से जूझ रहे है

एमपी : जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी वेतन न मिलने से आक्रोशित

प्रेषित समय :15:03:30 PM / Wed, Aug 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत  आउटसोर्स कर्मचारी चार महीने से वेतन न मिलने से परेशान हैं. जिन्होने अपनी परेशानी बताने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

इन कर्मचारियों में कंप्यूटर ऑपरेटर व सपोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं. उनका कहना है कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार अधिकारियों से बात करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिलता है, वेतन नहीं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कुशल मजदूर की दर से भी कम वेतन दिया जा रहा है, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नियमों के अनुसार उन्हें पूरी मजदूरी मिलनी चाहिए.

उनका आरोप है कि अधिकारी और आउटसोर्स कंपनियां मिलकर उनका शोषण कर रही हैं. जब वे वेतन मांगते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. कर्मचारियों का यह भी कहना है कि अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि घर का किराया, बच्चों के स्कूल फीस व बाकी ज़रूरी खर्च भी पूरा करना मुश्किल हो गया है. मामले में संयुक्त कलेक्टर शिवानी सिंह ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही सीएमएचओ कार्यालय से जानकारी लेकर इस समस्या का हल निकालेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-