पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के मझगवां स्थित सिंघुली मंदिर के पास मोटर साइकल सवार युवकों ने स्कूटी से आ रहे दम्पति व उनकी बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बेटी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां पर हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घमापुर में रहने वाली श्रेया विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष सिंघुली के सरकारी अस्पताल में सीएचओ (सर्किल हेल्थ ऑफिसर) के पद पर पदस्थ है. करीब एक साल से रोजाना श्रेया अपने पिता रमेश विश्वकर्मा के साथ जबलपुर से मझगवां आती-जाती थी. बीती शाम को ड्यूटी समाप्त होने के बाद श्रे्रया अपने पिता के साथ स्कूटी में बैठकर घर के लिए रवाना हुई. रमेश विश्वकर्मा जब सिंघुली मंदिर के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान दुबयारा गांव में रहने वाले कमलेश व जुगल किशोर ने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी.
मोटर साइकल की टक्कर लगते ही श्रेया व रमेश स्कूटी सहित गिरकर घिसटते चले गए, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. वहीं आगे जाकर मोटर साइकल सवार युवक भी अनियंत्रित होकर गिर गए. राह चलते लोगों ने देखा तो घायलों को इलाज के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने रमेश विश्वकर्मा को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी श्रेया की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों न े बताया कि बाइक में सवार दोनों ही लड़के नशे में धुत थे, जिन्होने तेज गति से चलाते हुए स्कूटी सवार पिता व पुत्री को टक्कर मार दी. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ में बताया कि 2022 में श्रेया विश्वकर्मा की जॉब लगी थी. श्रेया ने सिहोरा में रुम भी किराए से ले रखा था और अपने घर जबलपुर भी जाती थी. श्रेया के परिवार में मां, दो बहन के साथ-साथ बड़ा भाई भी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

