पलपल संवाददाता, सीधी. एमपी के सीधी स्थित चुरहट में गैंगरेप की घटना सामने आया है. यहां पर अपने प्रेमी के साथ जंगल में घूमने युवती पहुंची. जहां पर दोनों फोटो खींच रहे थे. तभी चार बदमाश आए, जिन्होने युवक पर लाठी से हमला किया और युवती को घसीटते हुए ले गए और गैंगरेपर किया. युवती ने गांव पहुंचकर लोगों की मदद से थाना पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पुलिस के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ चुरहट के जंगल में घूमने के लिए गई थी. यहां पर दोनों ने घूमते हुए फोटो उतारी, इसके बाद वे बाहर आ रहे थे, तभी चार बदमाश आए और युवक पर लाठी से हमला कर दिया. हमले से सिर में चोट आने के कारण युवक वहीं गिर गया. इसके बाद चारों बदमाश युवती को घसीटते हुए जंगल में ले गए. जहां पर चारों ने बारी-बारी से रेप किया. आरोपियों ने जाते जाते धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे.
दोनों के मोबाइल भी छीन लिए. किसी तरह खुद को संभालते हुए पीडि़ता जंगल से दोपहर करीब 2.30 बाहर आई. उसने भवन निर्माण का काम कर रहे लोगों से मदद मांगी और आपबीती सुनाई. सरपंच पति दलबीर सिंह को युवती ने बताया. इसके बाद दलबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में गई. वहां एक टॉवल और कुछ जगहों पर संघर्ष के निशान मिले. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में चार बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. जिसमें तीन को गिरफ्तार कर चौथे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

