मुंबई. अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके सिर से पिता का साया उठ गया है. शेरा के पिता श्री सुंदर सिंह जॉली की 88 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई है. मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ओशिवारा के लोखंडवाला बैक रोड स्थित शेरा के रेसिडेंस से शाम 4 बजे से अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. कुछ दिन पहले ही शेरा ने अपने पिता का धूमधाम से जन्मदिन मनाया था और उन्हें हीरो कहकर संबोधित किया था.
शेरा ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा- मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली हमें छोड़ स्वर्ग की यात्रा पर निकल गए हैं. मेरे निवास 1902 द पार्क लग्जरी रेसिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड ओशिवारा से शाम 4 बजे से अंतिम यात्रा शुरू होगी. कुछ समय पहले ही शेरा ने अपने पिता का जन्मदिन मनाया था. उनके 88 साल पूरे होने की खुशी में शेरा ने कहा- सबसे ताकतवर शख्स, मेरे भगवान, मेरे पिता मेरी प्रेरणा को 88वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मेरे अंदर की ऊर्जा का एक-एक कण आपसे ही आया है. मैं हमेशा आपसे बहुत प्यार करूंगा.
सलमान खान का राइट हैंड हैं शेरा
शेरा की बात करें तो वे सलमान खान का राइट हैंड माने जाते हैं और उनकी सुरक्षा का जिम्मा कई सालों से शेरा के कंधों पर ही है. दोनों की बॉन्डिंग काफी क्लोज है और जहां कहीं भी सलमान खान रहते हैं वहां पर उनके पीछे साए की तरह शेरा भी पूरी सिक्योरिटी के साथ तैनात रहते हैं. सलमान की वजह से पिछले कई सालों में शेरा की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ी है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो किसी स्टार के ही होते हैं. वहीं उनकी अपनी फैन फॉलोइंग भी है. खासकर सलमान खान के सभी फैंस शेरा की भी खूब रिस्पेक्ट करते हैं.
30 साल से सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं शेरा
शेरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. रिपोर्ट्स की मानें तो वे साल 1995 से सलमान खान के पर्सनल बॉडीगॉर्ड हैं और सिक्योरिटी टीम के हेड हैं. शेरा शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने साल 1987 में मुंबई जूनियर का टाइटल जीता और साल 1998 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर कॉम्पिटिशन में वे रनर-अप रहे थे. वे टाइगर सिक्योरिटी के नाम से अपनी फर्म चलाते हैं जिसने पिछले काफी समय में कई सारे सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी सर्विसेज दी हैं. यहां तक कि जब साल 2017 में जब जस्टिन बीबर मुंबई आए थे उस दौरान भी उनके मुंबई कॉन्सर्ट की सिक्योरिटी का चार्ज शेरा को ही दिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




