आरा. दानापुर रेलखंड अंतर्गत पटना-डीडीयू रेलखंड पर बनाही और सिकरिया हॉल्ट के बीच बनकट गांव के पास शनिवार 9 अगस्त की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सुबह करीब तीन बजे ट्रेन की चपेट में आने से करीब 600 भेड़ों की मौत हो गई.
भेड़ पालकों के अनुसार, शुक्रवार की रात वे भेड़ों को उत्तर दिशा की ओर बैठाने के बाद रेलवे लाइन के पास आराम कर रहे थे. करीब तीन बजे बारिश होने लगी. जब उनकी नींद खुली तो आसपास कोई भेड़ नजर नहीं आई. खोजबीन करते हुए वे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां भेड़ों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे पड़े थे.
इधर, शाहपुर थाने के बनकट गांव के भेड़ पालक भरत पाल, उदय नारायण पाल और मार्कण्डेय पाल ने बताया कि इस हादसे में उनकी करीब 600 भेड़ें मर गईं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

