पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी में बंजारी घाटी के पास नेशनल हाईवे 44 पर रविवार शाम एक कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है.
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 60 वर्षीय चंपा बाई सराठे के रूप में हुई. चंपा बाई और उनका 28 वर्षीय बेटा छोटू सराठे बाइक से लखनादौन से भोमा गांव जा रहे थे. तभी बंजारी घाटी के पास पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चंपा बाई सराठे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे छोटू सराठे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग गया. प्रत्यक्ष दर्शियों ने तुरंत पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को सूचना दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से मृत महिला व घायल युवक को लखनादौन सिविल अस्पताल ले जाया गया. छपारा थाना प्रभारी खेमेंद्र जेतवार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैए ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहालए ट्रक चालक की तलाश जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

