पलपल संवाददाता, नर्मदापुरम. एमपी के इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी जाने निकली युवती की अब नर्मदा नदी में तलाश की जा रही है. आज सुबह परिजन कटनी से तलाश करते हुए नर्मदापुरम पहुंचे है. युवती की तलाश में आज सुबह 11 बजे से खर्राघाट नर्मदा नदी में नर्मदापुरम की एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. युवती कटनी की रहने वाली है. रक्षा बंधन मनाने के लिए युवती 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस में कोच नंबर बी-3 में इंदौर से कटनी के लिए बैठी थी. ट्रेन के कटनी पहुंचने पर युवती ट्रेन से नहीं उतरी. मोबाइल बंद आने पर परिजन ने उसकी गुमशुदगी कटनी जीआरपी में की. उसकी खोजबीन शुरू की.
युवती को कोच के अन्य यात्रियों ने भोपाल रेलवे स्टेशन तक देखा था. मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी भोपाल की थी. रेल पुलिस ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. परिजन का कहना है कि युवती की अपर बर्थ थी. उसी बर्थ के नीचे के यात्री का कहना है कि 7 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे युवती बर्थ से नीचे उतर रही थी, तब मुझे उनका पैर लगा था. उन्होंने मुझे सॉरी बोला और फिर टॉयलेट तरफ चली गई. फिर उन्होंने उसे नहीं देखा. परिजन का कहना है कि 11.30 बजे के आसपास ट्रेन बुधनी नर्मदापुरम के बीच में रहती है. नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे भी देखे. लेकिन वो उतरते नहीं दिखाई दी. इसलिए ऐसी आशंका है कि नर्मदा पुल से नीचे गिर गई होगी. इसलिए युवती की नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है. एसडीईआरएफ नर्मदापुरम से प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरीए आशीषए अश्वनीए कैलाशए शिवकुमारए सुनीलए अवजीत की टीम 3 घंटे से वोट से सर्चिंग में जुटे है. साथ में युवती के परिजन भी है.

