डोनाल्ड ट्रम्प: गुरु की अच्छी महादशा, लेकिन शुक्र का अंतर बदनामी देगा, घातवर्ष, नीच के चंद्रमा ने अविश्वसनीय बनाया!

डोनाल्ड ट्रम्प: गुरु की अच्छी महादशा, लेकिन शुक्र का अंतर बदनामी देगा, घातवर्ष, नीच के चंद्रमा ने अविश्वसनीय बनाया!

प्रेषित समय :20:52:57 PM / Mon, Aug 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गुरु की अच्छी महादशा उन्हें बेहतर परिणाम दे रही है, लेकिन प्रचलित कुंड़ली में नीच के चंद्रमा के कारण भारी वैचारिक अस्थिरता है, लिहाजा उनकी बातों पर, दावों पर, फैसलों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
जहां, इस वक्त गुरु में शुक्र का अंतर उन्हें अचानक किसी बड़ी परेशानी में डाल सकता है, बदनामी दे सकती है, वहीं यह घातवर्ष उन्हें सतर्क रहने का संदेश भी दे रहा है.
अगले पांच वर्षों को देखें, तो.... जहां 2025-26 सवालिया निशान हैं, वहीं 2027-30 बेहतर नतीजे देंगे.
यह घातवर्ष 2025-26 सतर्क रहने का संदेश दे रहा है, खासकर स्वास्थ्य संबंधी अनेक परेशानियां संभव हैं, तो विरोधियों से खतरा है, उनकी किसी गतिविधी के कारण चोट लग सकती है, यही नहीं, अपने ही राज में विरोधियों को प्रशासनिक सहयोग मिलने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है, विशेषरूप से फरवरी 2026 में अनैतिक आचरण, दबंग फैसले और सेहत की लापरवाही, बड़े संकट का सबब बन सकते हैं.
वर्ष 2027-28 से बेहतर समय रहेगा, विरोधियों को मात देने में कामयाब रहेंगे, तो देश-दुनिया की राजनीति में सशक्त बनकर उभरेंगे.
इसी तरह वर्ष 2028-29 उच्च प्रशासनिक नेटवर्क पर पकड़ मजबूत होगी, सहयोग मिलेगा, बेहतर परिणाम मिलेंगे.
वर्ष 2029-30 में बेहतर परिणामों के चलते साख में बढ़ोतरी होगी, तो अच्छी विदाई भी होगी, लेकिन इन पांच वर्षो में अपने आचरण को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा, वरना बदनामी के चक्रव्यूह में उलझ सकते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-