पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित अमरवाड़ा के छुई गांव में देर रात बदमाशों ने रंजीत भारती नामक युवक को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया. जैसे ही रंजीत ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने गुप्ती से हमला कर दिया. दनादन किए गए हमले में रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार छुई गांव अमरवाड़ा निवासी करण उर्फ रंजीत भारती घर पर परिजनों के साथ बैठा बातचीत कर रहा था. इस दौरान कुछ लोग आए और आवाज देकर बाहर बुलाने लगे. रंजीत ने आवाज सुनी तो दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खुलते ही बदमाशों नेे गुप्ती से ताबड़तोड़ वार किए. वार इतना गहरा था कि गुप्ती रंजीत के शरीर को आर-पार हो गई. शोर सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि रंजीत खून से लथपथ हालत में छटपटा रहा है.
उन्होने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद रंजीत को मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रंजीत मजदूरी करता रहा, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

