पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तीसरे फ्लोर के न्यूरो सर्जरी वार्ड में आज सुबह उस वक्त मरीज व उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई. जब फॉल्स सीलिंग गिर गई. देखते ही देखते परिजनों अपने मरीजों को उठाकर दूसरे स्थान पर ले गए, हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. बताया गया कि यह अस्पताल अभी 4 साल पहले ही 150 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
अस्पताल के न्यूरो सर्जरी वार्ड में फॉल सिलिंग गिरने की खबर मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए थे, जिन्होने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया. घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी. मामले में यह भी आरोप लगाए गए है कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के भरोसे चल रहा है. कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज के भवन की फॉल्स सीलिंग गिरने का मामला सामने आया था. वहीं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अस्पताल अधीक्षक अक्षय का कहना है कि घटना में किसी को भी गंभीर चोंट नहीं आई है. फॉल्स सीलिंग कैसे गिरी उसकी जांच की जाएगी. मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

