जबलपुर: डीआरएम ऑफिस सहित पूरे मंडल पर जगह-जगह शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

जबलपुर: डीआरएम ऑफिस सहित पूरे मंडल पर जगह-जगह शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

प्रेषित समय :17:47:52 PM / Fri, Aug 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. 79 वां स्वतंत्रता दिवस जबलपुर रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया. मंडल का मुख्य कार्यक्रम मंडल प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें  मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड को सलामी दी. तत्पश्चात मंडल की उपलब्धियां का वाचन करते हुए वर्ष 2025 में जबलपुर रेल मंडल का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी.

इस अवसर पर डीआरएम ने मण्डल के सभी रेल कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जबलपुर मण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है. यह उनकी एकजुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है. हम ऐसे सभी रेल कर्मियों का सम्मान एवं आभार प्रकट करते हैं. इस अवसर पर नहने मुन्ने बच्चों द्वारा एवं स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ ही महिला कल्याण संगठन पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा एवं सदस्याएं, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान, के साथ ही अन्य शाखा अधिकारी श्री जेपी सिंह, श्री राम बदन मिश्रा, श्री रजनीकांत साहू, श्री शशांक गुप्ता, श्री अमित कुमार साहनी, श्री स्वप्निल पाटिल, सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.       

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-