बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बेंगलुरु में राजस्थान के 5 लोगों की मौत, पत्नी और 2 बच्चे भी जिंदा जले

बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बेंगलुरु में राजस्थान के 5 लोगों की मौत, पत्नी और 2 बच्चे भी जिंदा जले

प्रेषित समय :15:59:58 PM / Sat, Aug 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. बेंगलुरु में स्टील मार्केट की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में राजस्थान के 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जालोर जिले के 2 बिजनेसमैन हैं. हादसे मे भीनमाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन की पत्नी और 2 नाबालिग बेटे भी जिंदा जल गए.

वहीं, हादसे में रानीवाड़ा के रहने वाले बिजनेसमैन ही हादसे में दम घुटने से मौत हो गई. आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. जानकारी के अनुसार शनिवार 16 अगस्त की सुबह तक बिल्डिंग जलती रही.

15 साल से बेंगलुरु में रह रहे थे

जानकारी के अनुसार मदन सिंह राजपुरोहित भीनमाल (जालोर) के मोदरान के रहने वाले थे. वे 15 साल से परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रहे थे. वहीं, उनका लकड़ी के बर्तनों का बिजनेस था. आग उनके गोदाम में लगी थी. इसके बाद बिल्डिंग के बाकी हिस्से में फैल गई. बिजनेसमैन की मौत गोदाम में हुई. जबकि पत्नी और दो नाबालिग बेटों की मौत फ्लैट में हुई.

फ्लैट को गेट बाहर से बंद कर निकले थे

बिजनेसमैन के रिश्तेदार अनिल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मदन सिंह के यहां शुक्रवार को कुछ रिश्तेदार आए थे. शाम को मदन सिंह परिवार के साथ रिश्तेदारों को एयरपोर्ट छोड़कर लौटे थे. दिन में गोदाम संभालने का टाइम नहीं मिला. इसलिए रात को डिनर के बाद गोदाम में काम करने के लिए गए थे. लौटने पर परिवार की नींद डिस्टर्ब न हो इसलिए फ्लैट का गेट बाहर से बंद कर दिया था. अनुमान है कि इसी कारण पत्नी और दोनों नाबालिग बेटे फ्लैट से बाहर नहीं निकल सके.

दम घुटने से जान गई

हादसे में रानीवाड़ा (जालोर) के भादरूणा गांव के सुरेश कुमार (25) की भी मौत हुई है. सुरेश कुमार की मार्केट में क्रॉकरी की दुकान थी. सुरेश भी उसी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर बने एक गोदाम में सो रहा था. सुरेश का परिवार बेंगलुरु में ही रहता है.

सुबह तक जलती रही बिल्डिंग

हादसे में गोदाम में काम करने वाले 2 युवकों के मौत की भी जानकारी सामने आ रही है. हालांकि, प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है. आग इतनी भीषण थी कि पूरी बिल्डिंग शनिवार सुबह तक जलती रही. ये बिल्डिंग काफी संकरे इलाके में है. इसलिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को पहुंचने में काफी परेशानी हुई. आग बुझाने के लिए 18 गाडिय़ों को लगाया था. एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची थी. पूर्व विधायक और स्थानीय कांग्रेस नेता आर.वी. देवराजू घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-