राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 से, बिहार में 16 दिन और 12 रात गुजारेंगे

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 से, बिहार में 16 दिन और 12 रात गुजारेंगे

प्रेषित समय :17:09:34 PM / Sat, Aug 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त रविवार को सासाराम से शुरू होगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी. इस दौरान गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और अन्य जिलों से होते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के 23 से 30 जिलों को कवर करेंगे. इस यात्रा के दौरान जनसभाओं और संवादों के जरिए मतदाताओं से सीधा संपर्क होगा.

16 दिनों की इस यात्रा के दौरान 20 और 25 अगस्त को ब्रेक के साथ राहुल बिहार की सड़कों पर जनता के बीच रहेंगे. वह कई जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार एसआईआर के तहत मतदाता सूची में कथित गड़बडिय़ों के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देने के दावे के साथ हो रही है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-