पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा में एक युवक ने प्रेमिका को सात साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद चुपचाप कहीं और शादी कर ली. प्रेमिका को जब युवक द्वारा दिए गए धोखे की जानकारी लगी तो उसने अमहिया थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पीडि़त युवती ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों को बताया कि युवक नितिन ने सात वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच उसने कहीं और ही शादी कर ली. युवती को जब इस बात की खबर मिली तो उसने नितिन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हुई. युवक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर थाना पहुंची और पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

