उत्कृष्ट कार्य के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 अभियंता व कार्मिक हुए सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 अभियंता व कार्मिक हुए सम्मानित

प्रेषित समय :16:31:09 PM / Sun, Aug 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया ने गत दिवस एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 अभियंताओं व कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया.

इन कार्मिकों ने प्रधानमंत्री कुसुम-अ योजना के अंतर्गत 299.51 मेगावाट क्षमता के 195 व कुसुम-स योजना के अंतर्गत 63.10 मेगावाट के 11 पावर परचेस एग्रीमेंट, अतिशेष विद्युत का विक्रय कर कंपनी को लाभ पहुंचाने, कंपनी की आर्थिक क्षति से बचाने, देयकों का सूक्ष्म परीक्षण कर कंपनी के 15 करोड़ रुपए बचाने, विद्युत वितरण कंपनियों की संगठनात्मक संरचना के पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण कार्य करने और अतिथि गृह के संचालन में लगन पूर्वक करने जैसे उत्कृष्ट व बेहतर कार्यों का निष्पादन किया.

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी व पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक उपस्थित थे.

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 पुरस्कृत होने वाले अभियंता व कार्मिक हैं- महाप्रबंधक रजनीश रेजा, प्रबंधक विनोद राउत, रोहित माने, कुमार शुभम, विकास मीरचंदानी, सहायक प्रबंधक विनोद राउत, मैनेजर नीलेश कुमार व हेमंत सोनी, मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव जवाहर लाल विश्वकर्मा, मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव सार्थक लाजरस, मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव संजीव सिंह बघेल व उप महाप्रबंधक कहकशां सिद्दीकी व सिविल परिचारक सुनील स्वामी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-