गुजरात में भीषण हादसा : दो कारें टकराने से 8 लोग जिंदा जलकर मृत, मृतकों में 10 माह की बच्ची भी शामिल

गुजरात में भीषण हादसा : दो कारें टकराने से 8 लोग जिंदा जलकर मृत, मृतकों में 10 माह की बच्ची भी शामिल

प्रेषित समय :11:11:06 AM / Mon, Aug 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सुरेंद्रनगर. गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के वढवाण-लखतर हाईवे पर रविवार 17 अगस्त की देर शाम 2 कारों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 1 बच्ची समेत 8 लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़े गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा वढवाण-लखतर हाईवे पर डेडादरा गांव के पास हुआ. हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हुई. टक्कर के बाद एक कार सड़क किनारे जा गिरी और उसमें आग लग गई. कार से एक व्यक्ति ही गंभीर हालत में बाहर निकल सका, लेकिन अस्पताल जाते समय उसकी भी मौत हो गई. सभी मृतक रिश्तेदार थे और कडू से सुरेंद्रनगर जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

मृतकों में ये लोग शामिल

मीनाबा वीरेंद्रसिंह राणा (49), राजेश्वरीबा नरेंद्रसिंह राणा (52), प्रतिपालसिंह चुडासमा (35), रिद्धि प्रतिपालसिंह चुडासमा (32), कैलाश जगदीशसिंह चुडासमा (60), निताबा भागीरथसिंह जाडेजा (58), दिव्याबा हरदेवसिंह जाडेजा (35) व दिव्यश्री चुडासमा (10 महीने).

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-