एमपी: बालाघाट में बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने एसआई को पीटा, पुलिस वाहन ने मारी टक्कर

एमपी: बालाघाट में बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने एसआई को पीटा

प्रेषित समय :19:30:45 PM / Mon, Aug 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बालाघाट. एमपी के बालाघाट स्थित लांजी के भिमोड़ी गांव में शाम 5 बजे के लगभग पुलिस वाहन की टक्कर लगने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़ करते हुए सब-इंस्पेक्टर व ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए. एसआई अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से निकले.

खबर है कि पुलिस वाहन किसी काम से एफएसएल टीम को लेकर जा रहा था, भिमोड़ी गांव में शाम 5 बजे के लगभग अचानक 8 वर्षीय बच्चा राजकुमार गरुड़े आ गया, जिसे पुलिस वाहन की टक्कर लग गई. टक्कर में बालक के शरीर पर गंभीर रुप से चोटें आई, दुर्घटना होते देख गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिन्होने पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़ कर चालक व एसआई मनोज तरवरे के साथ बुरी तरह मारपीट की, यहां तक कि कपड़े भी फाड़ दिए.

एसआई श्री तरवरे किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकले. लोगों का उस वक्त और बढ़ गया, जब खबर देने के बाद भी डायल 100 व एम्बुलेंस नहीं पहुंची. फिर बालक को वन विभाग की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बालक को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों सहित अन्य लोगों ने अस्पताल में भी जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. खबर मिलते ही विधायक राजकुमार कर्राहे, एसडीएम कमलसिंह, एसडीओपी अभिषेक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने परिजनों को समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि शासकीय योजनाओं के तहत हर संभव मदद की जाएगी. विधायक ने कहा कि पुलिस लोगों को धीरे वाहन चलाने की सलाह देती है और खुद तेज रफ्तार में गाड़ी चला रही है. उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-