पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, यह देखने को मिला है. यहां डुमना रोड पर गाड़ी को कट मारते हुए बदमाशों ने क्षेत्र के कुछ युवकों के साथ मारपीट की. यहां तक कि पीडि़त जब डुमना पुलिस चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस के सामने भी मारपीट की. इसके बाद युवकों की होटल को आग के हवाले कर दिया. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
खबर है कि डुमना रोड पर क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों ने अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी को कट मार दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी. पीडि़त युवक जब पुलिस चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो बदमाश वहां भी पहुंच गए और चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के सामने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसके बाद भी पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने खड़े रहे. इन बदमाशों का डुमना से लेकर आसपास क्षेत्र में लम्बे समय से आतंक है, जिनके सामने कोई सिर उठाने की हिम्मत नहीं करता है. खासबात तो यह है कि पुलिस भी इनके सामने नतमस्तक है. यही कारण है कि बदमाशों ने मारपीट की, बाद में होटल में आग लगा दी. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

