एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

प्रेषित समय :17:27:54 PM / Tue, Aug 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं, उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है.

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें 15 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है. एशिया कप में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. ये जानकारी पहले ही सामने आ रही थी कि सूर्या टीम के कप्तान बनेंगे, मगर उनके डिप्टी के नाम पर चर्चा थी. शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बीच उपकप्तान की रेस थी, जिसमें गिल को इस भूमिका के लिए चुना गया है. गौर करने वाली बात है कि हाल ही में शुभमन ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में माना जा सकता है कि उसी के आधार पर उन्हें टी-20 टीम में वापसी का मौका मिला है.

ये है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-