जबलपुर. हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से जबलपुर आने वाली महाकोशल एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में बुधवार की रात से तड़के तक चोरों ने जमकर कारगुजारियां दिखाईं. बांदा-कटनी के बीच वारदात में पांच यात्रियों के बैग चोरी होने की जानकारी मिली है. इसमें तीन यात्री कटनी उतर गए थे और दो ने जबलपुर पहुंचकर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई.
बताया जाता है कि महाकोशल एक्सप्रेस के एसी 1 कोच में यात्रा कर रही दो यात्रियों ने बताया कि बांदा तक वे बातचीत कर रही थीं लेकिन उसके बाद वे सो गई थीं. सफर के दौरान उनकी नींद जबलपुर आने के पहले खुली थी. महिला यात्री हड़बड़ा गई थीं. उनके बैग गायब थे. मौके पर कोच में पूछताछ की लेकिन बैग की कोई जानकारी नहीं मिल मिली.
महिला यात्रियों ने कोच अटेंडेन्ट से बातचीत की तो यह सामने आया कि तीन और यात्री थे, जो कटनी में उतर गए थे. वे भी उनका बैग चोरी हो जाने के बारे में पूछताछ कर रहे थे. महिला यात्री कहना था कि उसके बैग में दो हीरे की अंगूठी और नगद राशि सहित अन्य सामान थे. वहीं अन्य बर्थ पर श्रीमती अग्रवाल का कहना था कि उनके बैग में सोने की चेन और नकद थे. जीआरपी ने बताया कि मामले की शिकायत ले ली गई है. इसे जीरो पर कायमी करके संबंधित थाने को भेज दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




