एमपी के जबलपुर सहित 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी के जबलपुर सहित 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रेषित समय :16:14:38 PM / Wed, Aug 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर, रतलाम सहित 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं दूसरी ओर भोपाल, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर में हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो मानसून टर्फ, डिप्रेशन व साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. आज जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडौरी, मंडला व बालाघाट जिलें में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार एक दिन पहले कई जिलों में तेज बारिश का दौर रहा.

इंदौर में 9 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा पानी बरसा. वहीं राजधानी भोपाल में शाम को  व जबलपुर में रात 8 बजे के लगभग तेज बारिश का दौर चला. रायसेन व नर्मदापुरम में आधा इंच बारिश हुई. बैतूल, गुना, ग्वालियर, खरगोन, पचमढ़ी, उज्जैन, दमोह, मंडला, सिवनी में भी बारिश हुई. गौरतलब है कि  प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी. तब से अब तक औसत 32 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 26.1 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से 5.9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है. अब तक 86 प्रतिशत पानी गिर चुका है.

पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हुई-

मध्यप्रदेश में जब से मानसून प्रवेश हुआ है तब से पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, सागर व शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है. यहां बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे. छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल में भी मानसून जमकर बरसा है. यहां के 8 जिलों में से 7 में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है. इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना व श्योपुर शामिल हैं. दतिया में भी 92 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-