MP: नरसिंहपुर के गोटेगांव में भाजयुमो नेता को गोली मारी, एक आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा, हत्याकांड में समझौता करने के लिए साजिश

MP: नरसिंहपुर के गोटेगांव में भाजयुमो नेता को गोली मारी

प्रेषित समय :14:49:20 PM / Thu, Aug 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित हिड़की पिपरिया गांव गोटेगांव में देर शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर महामंत्री अनुराग पटेल को गोली मार दी गई. अनुराग को गोली लगने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अनुराग को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  शुरुआती जांच में पता चला है कि दो फायर किए गए थे. एक गोली अनुराग की जांघ में लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नेता का बयान दर्ज किया. वहीं मामले में आरोपी बनाए गए देवेंद्र चौकसे ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसका कहना है कि वर्ष 2014 में बहोरीपार में डंपर से कुचल कर मेरे भाई मनोज चौकसे की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में 8 से 10 लोगों के नाम हैं.

नरसिंहपुर कोर्ट में केस चल रहा है. वहां गवाहियां हो रही हैं. हाईकोर्ट में रिवीजऩ चल रहा है. लगातार पेशियां हो रही हैं. 10 साल से गवाहियां चल रही हैं. मामले के आरोपी राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं. राजीनामा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं. मेरे साथ 24 घंटे गनमैन रहता है. आज के मामले की जांच होनी चाहिए, जिसे घायल बताया जा रहा है. वह अनुराग पटेल, राजू शूटर की रेत ट्रैक्टर में भरकर बेचता है, जिसे राजू की गाड़ी में जबलपुर के अस्पताल में ले जाया गया है. पुराने केस में इन सभी को सजा होने वाली है. इसलिए आज हम पर झूठा 307 का केस बनवाया गया है, ताकि हम पर समझौता करने का दबाव बना सकें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-