15 हजार करोड़ से बनेगा भोपाल जबलपुर ग्रीन फील्ड हाईवे, टाइगर कॉरिडोर की घोषणा

15 हजार करोड़ से बनेगा भोपाल जबलपुर ग्रीन फील्ड हाईवे, टाइगर कॉरिडोर की घोषणा

प्रेषित समय :19:49:16 PM / Sat, Aug 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस मौके पर 4250 करोड़ से अधिक लागत की 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. उन्होने 15 हजार करोड़ रुपए से भोपाल-जबलपुर 255 किलेामीटर लम्बे ग्रीन फील्ड हाइवे की भी घोषणा की है.

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने 5500 करोड़ के टाइगर कॉरिडोर परियोजना की भी घोषणा की. इसमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना व पेंच को जोड़ा जाएगा. इससे जबलपुर से टाइगर रिजर्व तक 4-लेन की कनेक्टिविटी होगी. मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास होने में मदद होगी.

एमपी को 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट दिए-

गडकरी बोले कि गांव का पानी गांव, खेत का खेत और घर का घर में रहे. हमने देश में 2000 अमृत सरोवर बनाए. इसमें एमपी में 109 सरोवर बने. इसमें भी जबलपुर प्रभाग में रोड में जो मिट्टी लगती है. वो मिट्टी नदी-नालों का गहरीकरण कर रोड में उपयोग में लाई. रोड नेटवर्क की बात करें तो एक समय ऐसा था जब भाजपा शासन नहीं था. बहुत से लोग नागपुर उतरते थे. हमने 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट मप्र को दिए. 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं.

भोपाल से कानपुर 8 घंटे में पहुंचेंगे-

श्री गडकरी ने कहा कि उज्जैन से कोटा जाने के लिए ढाई घंटे लगेंगे. भोपाल से कानपुर की दूरी 8 घंटे में पूरी होगी. आगरा, ग्वालियर रोड का भूमि पूजन होने वाला है. प्रधानमंत्री से भूमिपूजन के लिए अनुरोध किया. दिल्ली से मुंबई हाईवे बना रहे है. मुंबई में काम अंतिम चरण में है.

राकेश सिंह बोले, महाकौशल के माथे पर जबलपुर ताज की तरह सजा-

एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि महाकौशल के माथे पर जबलपुर को ताज की तरह सजा दिया. 117 किमी की सबसे बड़ी रिंग रोड मिली. जिसकी लागत 4000 करोड़ है. बिलासपुर तक नेशनल हाईवे मांगाए गडकरी ने उसकी भी घोषणा कर दी. केबल कार भी दी. दोनों में डीपीआर का काम चल रहा. रिंग रोड पर दो लॉजिस्टिक पार्क की घोषणा की. आईकोनिक ब्रिज की भी घोषणा की. जबलपुर में हवाई जहाज जैसी सुविधाओं वाली बसें दीं अब मेट्रो की जरूरत नहीं. मप्र में टाइगर सर्किल भी बनना चाहिए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-