जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन में अचानक एक बुजुर्ग को चक्कर आने पर रेलवे स्टाफ ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया. समय पर उपचार मिलने से उनकी हालत में अब काफी सुधार हो रहा है.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि 22 अगस्त शुक्रवार को रेलवे वाणिज्य विभाग स्टाफ द्वारा प्लेटफार्म के निरीक्षण के दौरान पार्सल ऑफिस के गेट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि अपना नाम भी नहीं बता पा रहे थे कमजोरी एवं बीमारी के कारण खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.
ऑन ड्यूटी स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) एवं डिप्टी एस एस (वाणिज्य) ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर और आरपीएफ स्टाफ सूर्यनाथ यादव के सहयोग से उस बुजुर्ग व्यक्ति को विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिससे बुजुर्ग का समय रहते इलाज हो पाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

