MP: नर्मदापुरम में चलती ट्रेन से गिरा सेना का जवान, गुजर गई तीन गाडिय़ां, पटरियों के बीच बेहाश मिला, नासिक से जबलपुर आ रहा था..!

MP: नर्मदापुरम में चलती ट्रेन से गिरा सेना का जवान

प्रेषित समय :16:00:31 PM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में सेना का जवान चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. उसके ऊपर से 3 ट्रेनें गुजर गईं. देर रात दो बजे के लगभग गश्त कर रहे गैंगमेन व कर्मचारियों ने देखा तो अधिकारियों को खबर दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया.

खबर है कि देहरादून में रहने वाला सेना का जवान भूपेन्द्र पिता सोहनवीर उम्र 41 वर्ष ट्रेन में बैठकर नासिक से जबलपुर के लिए रवाना हुआ. ट्रेन देर रात दो बजे के लगभग इटारसी व सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी से गुजर रही थी, इस दौरान भूपेन्द्र गिरकर पटरियों के नीचे आ गया. पटरियों पर बेहोश पड़े भूपेन्द्र के ऊपर से तीन ट्रेन गुजर गई. इस बीच गश्त कर रहे गैंगमैन व रेल कर्मचारियों ने देखा तो स्तब्ध रह गए. उन्होने तत्काल अधिकारियेां को खबर देते हुए भूपेन्द्र को उठाकर ट्रैक से उठाया. इसके बाद दूसरी ट्रेन रुकवाकर सोहागपुर रेलवे स्टेशन लाया गया. जहां से उसे नर्मदापुरम के जिला अस्पताल ले गए. डाक्टरों ने हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है.


 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-