राजस्थान: 4 बच्चों की पानी में डूबने से मौत, बारिश से भरे पानी में नहाने के लिए उतरे थे

राजस्थान: 4 बच्चों की पानी में डूबने से मौत, बारिश से भरे पानी में नहाने के लिए उतरे थे

प्रेषित समय :19:49:36 PM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र स्थित कुंवारी माइंस में रविवार 24 अगस्त को बारिश से भरे पानी में डूबने से 4 नाबालिगों की मौत हो गई. इनमें तीन बच्चे और एक बच्ची शामिल है. चारों नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में जाने से मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.

सूचना पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया. परिजन बच्चों के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन माइंस मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. शवों को लेकर मौके पर बैठे हुए हैं.

बकरियां चराने गए थे, तभी पानी में नहाने उतरे

यह माइंस उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर मंदेरिया गांव में स्थित है. यहां पत्थर निकालने का काम होता है. यहां बारिश होने से पानी भरा था. इसी में बच्चे नहाने ?के लिए गए थे. डबोक थाने के एएसआई मनोहर सिंह देवड़ा ने बताया- सभी बच्चे बकरियां चराने गए थे. उसी दौरान वे नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो गई. मृतक बच्चों में लक्ष्मी गमेती(14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर(13) शामिल हैं.

माइंस प्रतिनिधि और ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी

मुआवजा राशि को लेकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में माइंस प्रतिनिधि और ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी है. परिजन यहां बच्चों के शव लेकर बैठे हुए हैं. माइंस की ओर से प्रत्येक मृतक परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की बात कही गई लेकिन ग्रामीण व परिजन इससे सहमत नहीं हुए. उन्होंने मृतक परिवार में से एक जने को नौकरी और 10 लाख से ज्यादा मुआवजा राशि देने की मांग की है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-