नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्ति की लड़ाई अब दिल्ली तक जा पहुंची है. इंदौर में विपिन वानखेड़े को जिला अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी है.
इधर, मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्ष संगठन सृजन अभियान को लेकर दिल्ली में हैं. संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और अन्य वरिष्ठ नेता नए कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं. राहुल गांधी मुख्य रूप से उन्हें कैडर मैनेजमेंट के टिप्स दे रहे हैं. सभी की ट्रेनिंग हो रही है.
जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 16 अगस्त को 71 नए संगठनात्मक जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद कई जिलों में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे और अब विवाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है. इंदौर जिले के नए कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े की नियुक्ति को लेकर सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में इन नवनियुक्त अध्यक्षों की संगठनात्मक ट्रेनिंग चल रही थी, वहीं दूसरी ओर एआईसीसी दफ्तर के बाहर कई कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराते नजर आए
दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
विरोध के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच गए हैं और एआईसीसी मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि विपिन वानखेड़े इंदौर जिले के नहीं हैं, ऐसे में उन्हें जिला अध्यक्ष बनाना स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है.

