कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है. रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर के बाद अब ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रख दी गई. पैसेंजर ट्रेन उससे टकरा गई. तभी लोको चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.
मामला कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन चौबेपुर और शिवराजपुर के मध्य देदुपुर अंडरपास के पास का है. कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रैक पर दो बार कालिंदी को पलटने की साजिश के बीच सोमवार की रात चौबेपुर शिवराजपुर के मध्य फिर ट्रेन हादसे का शिकार होते बची. यहां पर रात 11:50 पर गुजर रही कानपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रैक के बीचों-बीच रखी लकड़ी की बेंच से टकराई. लोको चालक ने आवाज आने पर ट्रेन को रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी. मामले में देर रात जीआरपी और सेक्शन टीम मौके पर पहुंची. यहां पर ट्रैक से कुछ दूरी पर टूटी हुई लकड़ी की बेंच पड़ी मिली.
जीआरपी और पुलिस ने पड़ताल में पाया की बेंच पास के शराब ठेके की है, जो रात में बंद होने के बाद बाहर पड़ी रहती है. मामले में देर रात जूनियर इंजीनियर पंकज गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ षड्यंत्र रचने और ट्रेन को नुकसान पहुंचने की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है.मंगलवार सुबह आरपीएफ के आरपी मीना भी मौके पर पहुंचे. चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस और जीआरपी जांच कर रही है दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




