पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा स्थित कुदवारी गांव में आज उस वक्त चीखपुकार व भगदड़ मच गई. जब तीजा विसर्जन के दौरान घाट पर मौजूद भीड़ पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 24 महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी है.
बताया गया है कि महिलाएं व बच्चे तीजा पर्व के व्रत के समापन के लिए बहती नदी के घाट पर विसर्जन करने पहुंचे थे. घाट पर परंपरागत रूप से पूजा-पाठ का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान किसी ने घाट पर मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया, जिससे आक्रोशित मधुमक्खियों का झुंड अचानक भीड़ पर टूट पड़ा. मधुमक्खियों के हमले से महिलाओं व बच्चों में चीखपुकार व भगदड़ मच गई. सभी लोगों अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए, कई लोग जमीन पर लेट गए.
महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर भागी, करीब 15 मिनट तक मधुमक्यिों के झुंड ने घेर कर महिलाओं व बच्चों पर हमला किया है. जिससे 24 महिलाओं व बच्चों को चोट आई है. भगदड़ व अफरातफरी होते देख स्थानीय ग्रामीणजन पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह महिलाओं व बच्चों को बचाते हुए अस्पताल पहुंचाया है. इस घटना से सभी लोगों में दहशत व्याप्त रही. डॉक्टरों के अनुसार अधिकांश को हल्की सूजन और जलन की शिकायत थी. कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं कुछ को भरती कर लिया गया है. घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

