पलपल संवाददाता, जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती अंजू सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर बताया गया है कि नगर निगम के राजस्व विभाग के अंतर्गत संभाग स्थित सम्पत्तियों पर विभिन्न प्रकार के सुधार कार्य नियम विरूद्ध किये जाने संबंधी शिकायतए शिकायत शाखा कलेक्टेट एवं अन्य माध्यमों से बार-बार प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 1 गढ़ा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सौरभ बिरहा द्वारा नामांतरण प्रकरणों में की गई अनियमित्ता नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुॅंचाने की संभावना के संबंध में विस्तृत जॉंच करने जॉंच दल का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जॉंच दल में उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन को अध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक रिषी कुसरे एवं किशोर दाहिया को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जॉंच दल द्वारा प्राप्त शिकायत की विस्तृत जॉंच कर अपने स्पष्ट अभिमत और दोष सिद्ध होने पर कार्यवाही जबावदारी तय कर 7 दिवस में आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करेंगें।
15 कर संग्रहिताओं-सहायक राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी-
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025.26 की राजस्व वसूली की समीक्षा लगातार की जा रही है। उनके द्वारा समीक्षा के दौरान सभी संबंधितों को बकाया करों की राशि के अनुसार वसूली के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किये गए हैं परन्तु लक्ष्य के अनुरूप वसूली की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण ऐसे 15 संग्रहिताओं और सहायक राजस्व निरीक्षकों को निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर वसूली के कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये गए है।
Óतेवर के विस्थापन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण-
तेवर भड़पुरा में विस्थापित लोगों से मिलने और वहॉं उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव पहुॅंचीए निगमायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के सीण्ईण्ओण् अनुराग सिंहए प्रभारी अधिकारी सुनील दुबेए एवं उपयंत्री अशोक वासनिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निगमायुक्त ने मदन महल पहाड़ी से तेवर के भड़पुरा में विस्थापित लोगों से बातचीत की और अधिकारियों से वहॉं की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
10 लोगों के कटे चालान, वसूला 2 हजार रूपये का जुर्माना-
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा संभाग क्रमांक 14 विजय नगर क्षेत्र दीनदयाल चौराहे से चुंगी नाका तक सड़क किनारे अस्थायी दुकान लगाकर रोड़ किनारे में गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन विक्रय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, सीएसआई मोनिका तुमराम, एसणई अनंत दुबे के साथ वार्ड सुपरवाइजर वर्नवास, कोलरा राव, रचित आदि उपस्थित रहे।
MP : जबलपुर में नामांतरण प्रकरणों में की गई अनियमितता,जांच दल गठित, नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने पर होगी कार्यवाही
प्रेषित समय :05:33:38 AM / Wed, Aug 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




